Posts

Showing posts from October, 2019

इंदिरा जी की पुण्यतिथि

Image
आज 31 अक्टूबर को हम भारत की एक मजबूत स्त्री नेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी को, उनके विचारों को, और उनकी मजबूत राजनीति को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं। आज ही के दिन सन 1984 में इंदिरा जी ने हम सभी को छोड़कर इस दुनिया से विदा ली थी।  *मानवता रक्षा और विकास समिति (MRVS)*

#सरदार पटेल जी जन्मदिन

Image
आज 31 अक्टूबर को हम भारत के लौह पुरुष, और भारत के पहले उप- प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री  स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी को, अनेक राज्यों से मिलाकर एक अखंड भारत बनाने में उनकी अहम भूमिका को, उनके विचारों को खास तौर पर अखंड भारत के विचार को, और उनकी मजबूत राजनीति को उनके जन्मदिन पर याद कर रहे हैं। आज ही के दिन सन 1875 में पटेल जी ने भारत कि भूमि पर जन्म लिया था। हम सभी को पटेल जी के विचारों को मानना और अनुसरण करना चाहिए, भारत की अखंडता और एकता के लिए काम और भारत कि सेवा करनी चाहिए, किन्तु पटेल जी की 3000 करोड़ में प्रतिमा बनाकर और बाद में उस प्रतिमा को पूजकर बिल्कुल नहीं।  मानवता रक्षा और विकास समिति (MRVS)

#Happy diwali

"आप सभी लोगों को धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा,और भैया दूज  की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं" हमारे इस शुभकामना भरे सन्देश में हमने किसी मूर्ति का उपयोग नही किया, क्योंकि हमारी विचारधारा में हम लोग किसी भी मूर्ति को नहीं पूजते. हम मानते हैं कि ईश्वर का जो भी स्वरूप है वो हमारे ही भीतर मौजूद हैं किसी भी मूर्ति/मंदिर में हमारे बाहर नहीं है। आप सभी से भी प्रार्थना है की आपको भी अगर हमारी विचारधारा की ये पहल अच्छी लगे तो इसे जरूर अपनाएं अगर अच्छी न लगे तो कोई बात नहीं आप जैसे मर्जी अपने विचारों को मान सकते हैं , किन्तु आप सभी लोगो से ये प्रार्थना रहेगी की आप सभी भविष्य में  इस ग्रुप में, या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर , या किसी भी कार्यकर्म में हमारे साथ किसी भी तरह की मूर्ति पूजा को किसी भी रूप में बढ़ावा न दें।  दिवाली को ग्रीन क्रैकर्स के साथ ग्रीन दिवाली मनाएं, बाकी के साधारण पटाखों का उपयोग करके ध्वनि/वायु प्रदूषण करके पर्यावरण को नुक़सान ना पहुंचाएं। अपने परिवार/रिश्तेदारों/मित्रों को बाजार की मिठाइयों की जगह फल/ड्राई फ्रूट्स या घर का कुछ बना हुआ ही दिवाली के प्रसाद

#AAP Janta Sanvaad

जनसंवाद, मतलब जनता के बीच जनता से संवाद। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हाल ही ने दिल्ली सरकार/आम आदमी पार्टी/अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली में सभी विधान सभाओं में जनसंवाद कार्यक्रम का आरंभ किया। 24 अक्टूबर 2019 को ट्रांजिट कैंप गोविंदपुरी में भी इस जनसंवाद का एक कार्यक्रम कराया गया जिसमे कालकाजी विधान सभा विधायक श्री अवतार सिंह कालकाजी और राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह जी मौजूद थे। अब जैसा की हमे "जनसंवाद" का मतलब समझ में आता है इसका मतलब है जनता से संवाद, हम भी वहां अपने कुछ मित्रों के साथ लगभग 2 घंटे रहे, और प्रतीक्षा करते रहे की शायद अब जनसंवाद शुरू और अब हो, और वहां उपस्थित आम आदमी पार्टी के लोग जनता को या जनता में से किसी को भी अपनी कोई बात/समस्या रखने के लिए पूछें, किन्तु उस 2 घंटे में कुछ नहीं हुआ। उन 2 घंटो में से लगभग 1- 1-1/2 घंटे तक तो वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर नाच गाना चलता रहा, बाकी के समय आम आदमी पार्टी के लोग आपस में एक दूसरे का सम्मान करते रहे, और अपने छोटे बड़े किए हुए और नहीं किए हुए कार्यों के बखान करते रहे। हम पूछना चाहते हैं कि क्या ये जनसंव

#MRVSMeeting

Image
आज हमारे संगठन "मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS) के पंजीकरण और संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर कालका जी नई दिल्ली में मीटिंग संपन्न हुई। पंजीकरण, हमारी विचारधारा, काम करने के तरीके, फंड प्रबंधन, हमारे मुद्दों आदि को लेकर बात चीत हुई। जिसमे पंकज कुमार, प्रशांत गौड़, हिमांशु कौशिक,प्रदीप पांचाल, राजदत्त पांडे जी ने भाग लिया और मीटिंग को सफल बनाने में सहयोग दिया। मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद कि मीटिंग सफल हो पाई, और जो नहीं आ पाए उनसे बस एक ही प्रार्थना कि अगली मीटिंग में अवश्य आकर अपना सहयोग दें और संगठन को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS) (समाज में बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक सामाजिक संगठन)    

#हम भारत के महान क्रन्तिकारी स्वर्गीय श्री अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं

Image
हम भारत के महान क्रन्तिकारी स्वर्गीय श्री अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं, उनके जन्मदिन पर आप सभी लोगों को हार्दिक बधाई।हम सभी को उनके देशभक्ति और क्रन्तिकारी विचारों को जानना और अपनाना चाहिए। कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे, आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे। हटने के नहीं पीछे, डरकर कभी जुल्मों से, तुम हाथ उठाओगे, हम पैर बढ़ा देंगे। बेशस्त्र नहीं हैं हम, बल है हमें चरख़े का, चरख़े से ज़मीं को हम, ता चर्ख़ गुंजा देंगे। परवा नहीं कुछ दम की, ग़म की नहीं, मातम की, है जान हथेली पर, एक दम में गंवा देंगे। उफ़ तक भी जुबां से हम हरगिज़ न निकालेंगे, तलवार उठाओ तुम, हम सर को झुका देंगे। सीखा है नया हमने लड़ने का यह तरीका, चलवाओ गन मशीनें, हम सीना अड़ा देंगे। दिलवाओ हमें फांसी, ऐलान से कहते हैं, ख़ूं से ही हम शहीदों के, फ़ौज बना देंगे। मुसाफ़िर जो अंडमान के, तूने बनाए, ज़ालिम, आज़ाद ही होने पर, हम उनको बुला लेंगे। - अशफ़ाक़उल्ला ख़ां मानवता रक्षा & विकास समिति (MRVS)

#QualityEducation

Image
समाज की बारहवीं सबसे गलत चीज जिसके खिलाफ हम आवाज उठाते है वह "खराब गुणवत्ता शिक्षा" है,जो आज समाज की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है। चलो "खड़े हो जाओ, बोलो,और खराब गुणवत्ता शिक्षा के खिलाफ इसे कुचलकर एक अच्छी गुणवत्ता शिक्षा लाने के लिए आवाज उठाओ" मानवता रक्षा और विकास समिति (MRVS) (समाज में गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक सामाजिक संगठन )    

#बिहार के बख्तियारपुर थानाक्षेत्र में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद एक किशोरी की गला रेतकर हत्या

https://navbharattimes.indiatimes.com/state/bihar/patna/bihar-teenager-murdered-after-rape-in-patna-three-arrested/articleshow/71646769.cms बिहार: पटना में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या, 3 गिरफ्तार। बिहार के बख्तियारपुर थानाक्षेत्र में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद एक किशोरी की गला रेतकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृत किशोरी मंदबुद्धि थी और अपनी मां के साथ खेत में लकड़ी चुनने के लिए गई थी। चलो "खड़े हो जाओ , बोलो , और सामूहिक रूप से निडर होकर कहीं भी कभी भी बलात्कार के खिलाफ इसे जड़ से मिटाने के लिए आवाज उठाओ" मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS) (समाज में गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक सामाजिक संगठन )

#Bihar Flood 1100 Dengue Cases

https://www.amarujala.com/bihar/bihar-patna-high-court-strict-on-dengue-and-cleanliness-work-in-patna-asks-from-nitish-government राज्य में अबतक 1100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, डेंगू से केवल आम जनता ही चपेट में नहीं आ रही हैं, बल्कि नेताओं को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। चलो "खड़े हो जाओ , बोलो, और  सामूहिक रूप से सरकार की नाकामी, काम ना करने की मंशा, बिहार बाढ़, ११०० डेंगू केसेस के खिलाफ आवाज उठाओ"  मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS) (समाज में हो रहे गलत कामों के खिलाफ उवाज उठाने के लिए एक सामाजिक संगठन )

#NOTA

Image
जैसा कि हम अच्छी तरह से जानते हैं कि अब कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, और यूपी में भी 2022 में चुनाव शुरू होने वाले हैं। तो आइए चुनाव मतदान में NOTA विकल्प के बारे में लोगों को जागरूक करें. "उपरोक्त में से कोई भी नहीं ", या संक्षिप्त रूप में NOTA, जिसे" सभी के खिलाफ "या" खरोंच "वोट के रूप में भी जाना जाता है, कुछ न्यायालयों या संगठनों में एक बैलट विकल्प है, जिसे मतदाता को मतदान प्रणाली में उम्मीदवारों की अस्वीकृति को इंगित करने की अनुमति देने के लिए डिज़ाइन किया ग या है। यह इस सिद्धांत पर आधारित है कि सहमति के लिए चुनाव में सहमति को वापस लेने की क्षमता की आवश्यकता होती है, ठीक वैसे ही जैसे वे मतपत्र के सवालों पर "नहीं" वोट देकर कर सकते हैं। जब "उपरोक्त में से कोई नहीं" एक मतपत्र पर सूचीबद्ध होता है, तो NOTA को बहुमत या वोट की बहुलता प्राप्त होने की संभावना होती है, और इसलिए चुनाव "जीत" होता है। ऐसे मामले में, कई तरह की औपचारिक प्रक्रियाएं लागू की जा सकती हैं, जिसमें कार्यालय खाली रहना, कार्

#KamleshTiwariMurder

https://www.ndtv.com/india-news/kamlesh-tiwari-murder-fringe-hindu-group-leaders-suspected-killers-caught-on-cctv-2119324 # KamleshTiwariMurder   हम मृतक कमलेश तिवारी जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को सुधारने और कमलेश तिवारी जी और उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हैं। मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS)
Image
समाज में ग्यारहवीं सबसे गलत चीज जिसके खिलाफ हम आवाज उठाते हैं वह है "बेरोजगारी", जो आज समाज की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है। इसीलिए चलो "खड़े हो जाओ, बोलो, और सामूहिक रूप से इसके खिलाफ निडर होकर आवाज़ उठाओ" मानवता रक्षा और विकास समिति (MRVS)

#HappyBirthdayKalamSir

Image
हम भारत के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर श्री ए पी जे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं. हम सभी को उनके मूल्यवान और अनमोल विचारों का पालन करने की कोशिश करनी चाहिए।   मानवता रक्षा & विकास समिति (MRVS)

देश की राजधानी "दिल्ली" में सीवर प्रणाली की स्थिति, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में जल निकासी / नाली प्रणाली की स्थिति भी समान है।

Image
देश की राजधानी "दिल्ली" में सीवर प्रणाली की स्थिति, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में जल निकासी / नाली प्रणाली की स्थिति भी समान है। इस पर भी, कुछ लोगों का कहना है कि लोग जिम्मेदार हैं और उन्हें सफाई रखनी चाहिए, हम सहमत हैं, लेकिन इस मंदी में गरीब/ मध्यम वर्ग के लोगों को अपने परिवार की रोटी/कमाई के लिए प्रयास करना चाहिए या उन्हें     सीवर / नाली को साफ करना चाहिए? लेकिन अगर उन्हें (लोगों को) यह करना है, तो सरकार क्यों है? सरकार क्यों चुनी जाती है ? और सरकार क्या करेगी? इस देश में, बारिश के बिना भी सीवर/नाली सड़कों पर बहती है, और बाद में भारी बारिश की स्थिति में यह अप्राकृतिक बाढ़ बन जाती है। और हमारे मूर्ख राजनेता इसे एक प्राकृतिक आपदा का नाम देते हैं, और अगर यह किसी भी मामले में एक प्राकृतिक आपदा है, तो सरकार जलवायु परिवर्तन पर क्या कर रही है? लेकिन यह इस देश का दुर्भाग्य है कि राजनेता/सरकार न तो सीवर/ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए काम करते हैं और न ही जलवायु परिवर्तन पर. चलो "खड़े हो जाओ, बोलो, और गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाए" मानवता रक्षा और विकास समिति (MRVS)

#SayNoToMobLynching

Image
#मोब लिंचिंग(भीड़ द्वारा हत्या) जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से भारत के किसी ना किसी हिस्से में बहुत लोगों को कुछ दूसरे लोगों की भीड़ द्वारा "जय श्री राम" ना बोलने की वजह से, और "गौ रक्षा " के नाम पर डराना/धमकाना/मारना/पीटना यहाँ तक कि कुछ केसेस में उस भीड़ द्वारा जान से मार देना भी चालू है, और यह गंभीर मुद्दा आज हममे से किसी से भी नहीं छिपा है, यहाँ तक की आज पूरी दुनिआ इसके बारे में जानती और बात करती है, कि अपनी विविधताओं की वजह से प्रसिद्द "भारत देश" में आज कल #मोब लिंचिंग (भीड़ द्वारा हत्या कर देना) जैसी गंभीर चीजें उभर रहीं हैं। इस गंभीर मुद्दे पर कुछ दिनों पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के 49 लोगों लोगों ने हमारे प्रधान मंत्री माफ़ कीजिएगा प्रधान सेवक श्री नरेंद्र मोदी जी को एक खुला पत्र लिखा और अपनी चिंता जाहिर करते हुए मोब लिंचिंग को रोकने की मांग की, अब सरकार द्वारा मोब लिंचिंग को रोकने के लिए कुछ काम हुआ हो या ना हुआ कुछ महीने बाद हाल ही में उन 49 लोगों के खिलाफ FIR हुई और उन लोगों पर देश द्रोह का मुकदमा लगा दिआ गया। अब आप लोग खुद तय कर

#आप सभी लोगों को दशहरा की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

"आप सभी लोगों को दशहरा की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं" हमारे इस शुभकामना भरे सन्देश में हमने किसी मूर्ति का उपयोग नही किया, क्योंकि हमारी विचारधारा में हम लोग किसी भी मूर्ति को नहीं पूजते. हम मानते हैं कि राम और रावण दोनों हमारे भीतर मौजूद हैं किसी भी मूर्ति/मंदिर में हमारे बाहर नहीं है।क्योंकि राम और रावण का अर्थ सिर्फ अच्छाई और बुराई है,और विजयदश्मी का अर्थ सिर्फ अच्छाई की बुराई पर विजय है,इसलिए यदि हम वास्तव में दशहरा मनाना चाहते हैं तो लकड़ी/प्लास्टिक/कपड़े/पॉलिथीन पटाखों से बनी रावण की प्रतिमा  को न जलाकर जिससे प्रदूषण भी होता है, इसलिए हम सभी को अपने अंदर छिपे रावण (बुराइयों) जैसे काम/क्रोध/लोभ/मोह/माया/ईर्ष्या/द्वेष/घमंड/आलस्य/निराशा/संशय/अतयारूढ़ि आदि को जलाकर/त्यागकर दशहरा/विजयदशमी  मनानी चाहिए । आप सभी से भी प्रार्थना है की आपको भी अगर हमारी विचारधारा की ये पहल अच्छी लगे तो इसे जरूर अपनाएं अगर अच्छी न लगे तो कोई बात नहीं आप जैसे मर्जी अपने विचारों को मान सकते हैं , किन्तु आप सभी लोगो से ये प्रार्थना रहेगी की आप सभी भविष्य में  इस ग्रुप में, या फिर किसी भी सोशल मीडि

चलो "खड़े हो जाओ, बोलो, और सामूहिक रूप से माँ बहन की भद्दी गलिओं , उनके अपमान, और उनपर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ इसे ख़तम करने के लिए आवाज उठाएं "

Image
मेरा भारत महान! अजीब लोग है ! जिस देश में ,जिस समाज में लोग बात बात में माँ और बहन की भद्दी गलिओं का उपयोग करते हों, क्या वहां कभी भी औरतों पर अत्याचार (भ्रूण हत्या,घरेलु हिंसा,दहेज़ प्रताड़ना,बलात्कार,अगवा करना,हत्या करना, भद्दी टिप्पणी करना, पढाई/शादी/बच्चों/करियर में उन पर  जबरदस्ती करना आदि ) खत्म  हो सकते हैं? हम इस देश की, इसके समाज की सभी औरतों से गुजारिश करते हैं कि आप अपनी चुप्पी तोड़ें, क्योंकि आपकी चुप्पी से आपके खिलाफ अपराध और बढ़ता है, और अगर आपके ऊपर अपराध को कोई रोक सकता है तो वो आप खुद है, याद रखें भगवान् भी केवल उन्ही लोगों की मदद करता है, जो खुद अपनी मदद करने के लिए खड़ा होता है. आप से निवेदन है कि आज से ही,अभी से ही अपने -अपने घरों से शुरुआत करें, अपने घरों पर अपने पिता/भाई/पति/बच्चों/परिवार के बाकी सभी सदस्यों को प्यार से समझाएं और बात -बात में औरतों (माँ-बहन) की भद्दी गलिओं का उपयोग न करने और औरतों का अपमान ना करने के लिए मनाये, यदि फिर भी ना मानें तो उन्हें बोलें की अब आपके घर में आप दोनों में से केवल कोई एक रह सकती है या तो आप खुद या फिर औरतों को बात

#SufferingOfGovtWork/DepInIndia?

If all of you have any problem in any state of the country (India) with any kind of government work  like (electricity/water etc.), then share it with us, we will do our best surely to help you what we can. Our Whatsapp/E-mail is as below +91-9873059143 manavtarakshavikassamiti@gmail.com You also can tag us on twitter/facebook https://twitter.com/MRVSIndia https://www.facebook.com/MRVSIndia Manavta Raksha & Vikas Samiti (MRVS)

#SufferingOfAnyGovernmentWork/Dept?

प्रिय मित्रों, आप सभी लोगों के परिवार वाले, रिश्तेदार, मित्र देश के अलग अलग राज्यों/शहरों में रहते होंगे, आप सभी लोगों से विनती है कि आप लोग उन्हें हमारे साथ जोड़ें, और अगर उनमें से किसी को भी किसी तरह की सरकारी काम काज जैसे (बिजली /पानी/सड़क/अस्पताल/पुलिस/सरकारी विभागों आदि ) से लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो आप उन्हें इसे हम लोगों के साथ साझा करने के लिए बोलें , हम लोग अपनी पूरी कोशिश के साथ उनकी जो भी सहायता कर पाएंगे सौ प्रतिशत उसे करेंगे। हमारा व्हाट्सप्प नंबर और ईमेल नीचे दिए गए हैं +91 -9873059143 manavtarakshavikassamiti@gmail.com आप टवीटर/फेसबुक पर भी टैग कर सकते हैं टवीटर :https://twitter.com/MRVSIndia फेसबुक :https://www.facebook.com/MRVSIndia/

#PatnaFloods

From Discover on Google https://www.youtube.com/watch?v=N17Zt8PERoY #PatnaFloods Let's "stand up,speak up, and raise voice against worst drainage(Gutter) management system in Bihar and all in over the country, also raise voice against Climate Change to control such Natural/MenMade disasters for the sake of saftey of humanity & our planet" Manavta Raksha & Vikas Samiti (MRVS)

#2ndOctober

हम स्वर्गीय श्री महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं। हम उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और इस अवसर पर भारत के सभी लोगों को बधाई देते हैं। साल में केवल एक बार उन्हें जन्मदिन की बधाई देने और सार्वजनिक अवकाश का आनंद लेने के बजाय, हम सभी को उनके अच्छे विचारों का पालन करने की कोशिश करनी चाहिए जो राष्ट्र और उसके लोगों के हित में थे, जबकि उनके अधिकांश विचार केवल राष्ट्र के हित में थे। मानवता रक्षा और विकास समिति (MRVS)

#CliamteChange

Image
#ClimateChange(जलवायु परिवर्तन)  के प्रभाव जलवायु परिवर्तन का खतरा पूरे विश्व का खतरा है और इससे मानव जाति के अस्तित्व को खतरा है मानव का जीवन अस्त-व्यस्त होने लग गया है। इस जलवायु परिवर्तन के मानव जीवन पर निम्नलिखित प्रभाव पड रहें हैं 1. तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोत्तरी:- जलवायु परिवर्तन के दौरान पृथ्वी का तापमान सामान्य से अधिक बढ़ रहा है। पृथ्वी पर सामान्य से अधिक तापमान बढ़ने के कारण विश्व के पर्वतों की चोटियों पर जमी बर्फ लगातार पिघलने लग गई है। अनेक देशों की फसलों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहे हैं। ऋतु परिवर्तनों में असन्तुलन बन गया है। जिसके कारण मानव व पशु पक्षियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। 2. समुद्री स्तर का लगातार बढ़ना:- जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं। जिनका जल नदियों के द्वारा समुद्र में पहुँच रहा है, जिससे समुद्र का स्तर बढ़ रहा है।एक अनुमान के अनुसार यदि समुद्र जलस्तर एक मीटर बढ़ जाये तो इससे भारत के 75 लाख लोग बेघर हो जाएँगे। 3. प्राकृतिक आपदाओं का खतरा:- जलवायु परिवर्तन के कारण चरम घटनाओं की उत्पत्ति में होने वाली बढ़ोत्तरी भी मानव को सबसे ज्यादा

#ClimateChange

Image
#ClimateChange * जलवायु परिवर्तन के खतरों के बारे में वैज्ञानिक लगातार आगाह करते आ रहे हैं।      * विश्व ने दो-तिहाई तक अपना कार्बन स्पेस इस्तेमाल कर लिया है, 35 फीसदी जीवाश्म ईंधन के भंडार की खपत एवं और वैश्विक जंगलों का एक तिहाई हिस्सा काट दिया है।    * 'कीप द क्लाइमेट, चेंज द इकोनोमी' के अनुसार 18वीं सदी के मध्य से औद्योगिक क्रांति के शुरू होने के बाद से, पारंपरिक जीवाश्म ईंधन भंडार के 1,700 GtCO2e का 35 फीसदी उपयोग करते हुए एवं वैश्विक जंगलों के 60 मिलियन वर्ग किमी का एक-तिहाई काटते हुए विश्व पहले से ही वातावरण से 2,000 GtCO2e बाहर निकाल चुका है. * वर्ष 1750 के बाद से विकसित देशों ने  ऐतिहासिक उत्सर्जन का 65 फीसदी के आसपास उत्सर्जित किया है और उनकी ऐतिहासिक उत्सर्जन प्रति व्यक्ति 1,200 टन है जोकि हरेक भारतीयों की तुलना में 40 गुना अधिक है।   * इसी का परिणाम है कि औद्योगिक क्रांति के बाद से तापमान

#जलवायु परिवर्तन (Climate Change)

Image
जलवायु परिवर्तन (Climate Change) औसत मौसमी दशाओं के पैटर्न में ऐतिहासिक रूप से बदलाव आने को कहते हैं। जलवायु की दशाओं में यह बदलाव प्राकृतिक भी हो सकता है और मानव के क्रियाकलापों का परिणाम भी। हरित गृह प्रभाव (Green House Effect )और वैश्विक तापन (Global Warming) को मनुष्य की क्रियाओं का परिणाम माना जा रहा है जो औद्योगिक क्रांति के बाद मनुष्य द्वारा उद्योगों से निःसृत कार्बोनडाई ऑक्साइड (Co2)आदि गैसों के वायुमण्डल में अधिक मात्रा में बढ़ जाने का परिणाम है। जलवायु परिवर्तन (Cl imate Change) का मतलब मौसम में आने वाले व्यापक बदलाव से है। यह बदलाव ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में बेतहाशा वृद्धि के कारण हो रहा है। इसे ग्रीन हाउस इफेक्ट भी कहते हैं। ग्रीन हाउस इफेक्ट वह प्रक्रिया है जिसके तहत धरती का पर्यावरण सूर्य से हासिल होने वाली उर्जा के एक हिस्से को ग्रहण कर लेता है और इससे तापमान में इजाफा होता है। ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के लिए मुख्य तौर पर कोयला, पेट्रोल और प्राकृतिक गैसों को जिम्मेदार माना जाता है। यह सभी वातावरण कार्बन डाईऑक्साइड (Co2)की मात्रा बढ़ा देते हैं