#सरदार पटेल जी जन्मदिन
आज 31 अक्टूबर को हम भारत के लौह पुरुष, और भारत के पहले उप- प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी को, अनेक राज्यों से मिलाकर एक अखंड भारत बनाने में उनकी अहम भूमिका को, उनके विचारों को खास तौर पर अखंड भारत के विचार को, और उनकी मजबूत राजनीति को उनके जन्मदिन पर याद कर रहे हैं।
आज ही के दिन सन 1875 में पटेल जी ने भारत कि भूमि पर जन्म लिया था।
हम सभी को पटेल जी के विचारों को मानना और अनुसरण करना चाहिए, भारत की अखंडता और एकता के लिए काम और भारत कि सेवा करनी चाहिए, किन्तु पटेल जी की 3000 करोड़ में प्रतिमा बनाकर और बाद में उस प्रतिमा को पूजकर बिल्कुल नहीं।
Comments
Post a Comment