#MRVSMeeting
आज हमारे संगठन "मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS) के पंजीकरण और संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर कालका जी नई दिल्ली में मीटिंग संपन्न हुई। पंजीकरण, हमारी विचारधारा, काम करने के तरीके, फंड प्रबंधन, हमारे मुद्दों आदि को लेकर बात चीत हुई।
जिसमे पंकज कुमार, प्रशांत गौड़, हिमांशु कौशिक,प्रदीप पांचाल, राजदत्त पांडे जी ने भाग लिया और मीटिंग को सफल बनाने में सहयोग दिया।
मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद कि मीटिंग सफल हो पाई, और जो नहीं आ पाए उनसे बस एक ही प्रार्थना कि अगली मीटिंग में अवश्य आकर अपना सहयोग दें और संगठन को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS)
Comments
Post a Comment