#MRVSMeeting


आज हमारे संगठन "मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS) के पंजीकरण और संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर कालका जी नई दिल्ली में मीटिंग संपन्न हुई। पंजीकरण, हमारी विचारधारा, काम करने के तरीके, फंड प्रबंधन, हमारे मुद्दों आदि को लेकर बात चीत हुई।

जिसमे पंकज कुमार, प्रशांत गौड़, हिमांशु कौशिक,प्रदीप पांचाल, राजदत्त पांडे जी ने भाग लिया और मीटिंग को सफल बनाने में सहयोग दिया।

मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद कि मीटिंग सफल हो पाई, और जो नहीं आ पाए उनसे बस एक ही प्रार्थना कि अगली मीटिंग में अवश्य आकर अपना सहयोग दें और संगठन को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।

मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS)
(समाज में बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक सामाजिक संगठन)
 







 

Comments

Popular posts from this blog

आखिरकार कालकाजी विधान सभा नयी दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड 90s के गली नंबर 5 में सीवर ब्लॉकेज/जल भराव से लगभग 15 दिनों बाद जनता को छुटकारा मिला और गली/सड़क कुछ सुखी दिखाई पड़ी, और लोगों का बिना किसी असुविधा के आना जाना भी चालू हुआ।

#स्वच्छ भारत अभियान #जलवायु परिवर्तन हमारे देश भारत महान की सभी (केंद्र +राज्य) सरकारों का दिल्ली के कालकाजी विधान सभा में अभूतपूर्व "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत स्वछता।

महान क्रांतिकारी शहीद श्री चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि