#AAP Janta Sanvaad

जनसंवाद, मतलब जनता के बीच जनता से संवाद।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हाल ही ने दिल्ली सरकार/आम आदमी पार्टी/अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली में सभी विधान सभाओं में जनसंवाद कार्यक्रम का आरंभ किया।

24 अक्टूबर 2019 को ट्रांजिट कैंप गोविंदपुरी में भी इस जनसंवाद का एक कार्यक्रम कराया गया जिसमे कालकाजी विधान सभा विधायक श्री अवतार सिंह कालकाजी और राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह जी मौजूद थे।

अब जैसा की हमे "जनसंवाद" का मतलब समझ में आता है इसका मतलब है जनता से संवाद, हम भी वहां अपने कुछ मित्रों के साथ लगभग 2 घंटे रहे, और प्रतीक्षा करते रहे की शायद अब जनसंवाद शुरू और अब हो, और वहां उपस्थित आम आदमी पार्टी के लोग जनता को या जनता में से किसी को भी अपनी कोई बात/समस्या रखने के लिए पूछें, किन्तु उस 2 घंटे में कुछ नहीं हुआ।

उन 2 घंटो में से लगभग 1- 1-1/2 घंटे तक तो वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर नाच गाना चलता रहा, बाकी के समय आम आदमी पार्टी के लोग आपस में एक दूसरे का सम्मान करते रहे, और अपने छोटे बड़े किए हुए और नहीं किए हुए कार्यों के बखान करते रहे।

हम पूछना चाहते हैं कि क्या ये जनसंवाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है कि वहां नाच गाना कराना जरूरी है?

या फिर ये "जनसंवाद" है जो जनता के साथ होना चाहिए,जनता के बीच होना चाहिए, उनकी बातें समस्याएं सुनने के लिए होना चाहिए?

ये सब देखकर इतनी निराशा हुई की जहां देश में देशव्यापी और राज्यों में राज्यव्यापी इतनी गंभीर गंभीर समस्याएं हैं , वहां हमारे देश की राजनीतिक पार्टियां, और राजनेता जनता को नाच गान दिखाकर मूर्ख बनाकर उन्हें उन्हें में उलझाए रखते हैं, और जब आम आदमी पार्टी जो कहती है कि वो राजनीति को बदलने के लिए आए हैं ऐसा करते हैं तो और  ज्यादा दुख होता है।

हम लोग भी एक सामाजिक संगठन होने के नाते गए थे उस कार्यक्रम में कुछ आश लेकर की जनता की तरफ से जनता के लिए जनसंवाद में कुछ मुद्दों पर अपनी बात रख सकेंगे, किन्तु ये सब देखने के बाद निराश होकर, और लगभग 2 घंटे तक वहां की भीड़,प्रदूषण,शोर शराबे, और खड़े खड़े थकने के बाद वहां से वापिस लौटना पड़ा।

फिर भी हम दिल्ली की सरकार और दिल्ली की जनता से पूछना चाहते हैं

 *क्या दिल्ली में सभी को पानी मिला?* कुछ अभी भी बाकी हैं

 *क्या सभी को फ्री में पानी मिला?* बिल्कुल मिला होगा सभी को

 *जिनको फ़्री पानी मिला क्या सभी को अपनी रसोई के नल में पानी मिला, या फिर सड़क पर 2-2 किलोमीटर की लाइन दिल्ली जल बोर्ड की गाड़ी के सामने लगाने में मिला?* अभी भी बहुत लोगों को पानी के लिए भीड़ से लड़ना पड़ता है।

 *चलो जिन्हें फ्री पानी मिला चाहे रसोई के नल में, चाहे सड़क पर, क्या वो पीने लायक साफ और शुद्ध मिला?* अभी भी बहुत लोगों को गन्दा/बदबूदार/गटर का मिक्स पानी मिल रहा है।

क्या किसी भी सरकार के लिए कम से कम साफ शुद्ध पानी देने के लिए 5 साल का समय कम होता है?

चलो"खड़े हो जाओ, बोलो, और सामूहिक रूप से निडर होकर कहीं भी कभी भी गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाओ"

 *मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS)*
समाज में बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक सामाजिक संगठन

Comments

Popular posts from this blog

आखिरकार कालकाजी विधान सभा नयी दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड 90s के गली नंबर 5 में सीवर ब्लॉकेज/जल भराव से लगभग 15 दिनों बाद जनता को छुटकारा मिला और गली/सड़क कुछ सुखी दिखाई पड़ी, और लोगों का बिना किसी असुविधा के आना जाना भी चालू हुआ।

#Bihar Flood 1100 Dengue Cases

Happy Birthday Late Shri Ramdhari Singh Dinkar