#स्वच्छ भारत अभियान #जलवायु परिवर्तन हमारे देश भारत महान की सभी (केंद्र +राज्य) सरकारों का दिल्ली के कालकाजी विधान सभा में अभूतपूर्व "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत स्वछता।

#स्वच्छ भारत अभियान
#जलवायु परिवर्तन

हमारे देश भारत महान की सभी (केंद्र +राज्य) सरकारों का दिल्ली के कालकाजी विधान सभा में अभूतपूर्व "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत स्वछता।

वार्ड 90S, गली 5, गोविंदपुरी , कालकाजी विधानसभा में यह सडा-गला-कूड़ा कचरा हुआ स्कूटर पता नहीं कब से यहाँ पड़ा है और गंदगी फैला रहा है , जिसकी शिकायत (शिकायत नंबर 2574) MCD में दिनांक 14-10-2019 को की थी किन्तु आज लगभग 5 महीने बीतने के बाद भी इसकी स्थिति जूं की तूं है , और यह गंदगी जूं की तूँ ही गली में पड़ी है।

जहाँ आज पूरी दुनिया "जलवायु परिवर्तन" जैसी समस्या से लड़ रही है , और पूरी दुनिया में "कोरोना वायरस" जैसी बीमारी फैली हुई है और हजारों लोगों की जान ले चुकी है, और अभी आने वाले २ महीनों के भीतर जहाँ खूब डेंगू -मलेरिया के केसेस निकलेंगे, बढ़ेंगे और देश/समाज के लोगों (महिलाओं /बुजुर्गों /बच्चों /पुरूषों) सभी को बीमार करेंगे , अस्पतालों में भर्ती कराएँगे , और हो सकता है कुछ लोगों की जान भी चली जाए, किन्तु हमारी सरकारों/राजनैतिक पार्टियों/नेताओं/प्रशासनिक अधिकारीयों को भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

जिस स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर देश की केंद्र+राज्य सरकारें हजारों करोड़ रुपया जनता से वसूल चुकी है , और खर्च कर चुकी है उस स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी स्तर पर असली तस्वीर यही है , और इतना पैसा वसूले जाने और खर्च होने के बाद भी जनता को ऐसी गंदगी में रहना, इसे झेलना, और बाद में इसी तरह की गंदगी के कारण तरह तरह की बिमारियों का शिकार होना और कई केसस में अपनी जान भी गवाना पड़ रहा है , अब हम सोच सकते हैं की जब देश की राजधानी दिल्ली की ये हालत है तो बाकि प्रदेशों का तो भगवान ही मालिक है।

चलो "खड़े हो जाओ, बोलो , और निडर होकर कहीं भी , कभी भी सामूहिक रूप से सरकारों/राजनैतिक पार्टियों/राजनेताओं/प्रशासनिक अधिकारीयों/और समाज के कुछ लोगों की नाकामी/गैरजिम्मेदारी के खिलाफ आवाज उठाओ, और जलवायु परिवर्तन जैसी दुनिया की सबसे बड़ी समस्या, गंदगी/प्रदुषण आदि को रोकने/कम करने के लिए काम करो "

पंकज कुमार
संस्थापक
राष्ट्रीय अध्यक्ष

मानवता रक्षा एवं विकास संगठन (MRVS)
देश/समाज में बुराइयों/गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने, काम करने, और उन्हें रोकने के लिए एक सामाजिक संगठन
www.mrvs.co.in


Comments

Popular posts from this blog

Happy Birthday Late Shri Ramdhari Singh Dinkar

JNU-जामिया में पश्चिमी यूपी को 10% आरक्षण दीजिए, सबका इलाज कर देंगे: सांसद मुज़फ्फरनगर व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान