बिहार भारत का सबसे कम शिक्षित राज्य।

बिहार भारत का सबसे कम शिक्षित राज्य।

बिहार, वह स्थान जहाँ सिद्धार्थ गौतम जी को बोध गया (बिहार) में बोधि वृक्ष के नीचे परम ज्ञान प्राप्त हुआ और वह बुद्ध हुए।

बिहार वह स्थान जहाँ सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मस्थान है और  तख़्त श्री पटना साहिब जी स्थित हैं।

बिहार वह स्थान जहाँ विश्व प्रसिद्ध प्राचीन बौद्ध विश्वविद्यालय नालन्दा विश्‍वविद्यालय प्राचीन भारत का उच्च् शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और विख्यात केन्द्र था जहां देश - विदेश के छात्र शिक्षा के लिए आते थे और यहाँ 10,000 छात्रों को पढ़ाने के लिए 2,000 शिक्षक थे जिसका मतलब  है की हर 5 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक था जबकि आज भारत का शिक्षक -विद्यार्थी का अनुपात 19 विद्यार्थियों पर मात्र 1 शिक्षक का है जो की बहुत बुरा है।

आज उस बिहार की इतनी बुरी हालत है कि बिहार राज्य भारत का सबसे कम शिक्षित प्रदेश है जिसकी शिक्षा दर मात्र 63.82 %है (सेन्सस 2011 के अनुसार)

चलो "खड़े हो जाओ, बोलो, और निडर होकर सामूहिक रूप से कहीं भी कभी भी शिक्षा की कमीं, शिक्षा की ख़राब गुणवत्ता के खिलाफ और इस पर सरकारों/राजनैतिक पार्टियों/राजनेताओं/प्रशासनिक अधिकारीयों/समाज के लोगों की विफलता/गैरजिम्मेदारी/नाकामी के खिलाफ आवाज उठाओ, काम करो"

पंकज कुमार
संस्थापक
राष्ट्रीय अध्यक्ष

मानवता रक्षा एवं विकास संगठन (MRVS)
देश/समाज में बुराइयों/गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने, काम करने, और उन्हें रोकने के लिए एक सामाजिक संगठन
www.mrvs.co.in


Comments

Popular posts from this blog

महान क्रांतिकारी शहीद श्री चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि

आखिरकार कालकाजी विधान सभा नयी दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड 90s के गली नंबर 5 में सीवर ब्लॉकेज/जल भराव से लगभग 15 दिनों बाद जनता को छुटकारा मिला और गली/सड़क कुछ सुखी दिखाई पड़ी, और लोगों का बिना किसी असुविधा के आना जाना भी चालू हुआ।

#स्वच्छ भारत अभियान #जलवायु परिवर्तन हमारे देश भारत महान की सभी (केंद्र +राज्य) सरकारों का दिल्ली के कालकाजी विधान सभा में अभूतपूर्व "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत स्वछता।