Popular posts from this blog
#GoBackMrTrump
@UNinIndia @UN @IPCC_CH @UNFCCC @CPCB_OFFICIAL @moefcc @rashtrapatibhvn @narendramodi @PMOIndia @PrakashJavdekar @realDonaldTrump @POTUS @WhiteHouse @FLOTUS @MELANIATRUMP @PankajKumarIND @VijaySheryaar @StalwartMediaIN # GoBackMrTrump अमेरिकी राष्ट्रपति मिस्टर डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी का भारत में स्वागत है। किन्तु उनके अमेरिका के पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट को छोड़ने के निर्णय की वजह से हम उनकी भारत यात्रा का विरोध करते हैं। जबकि अमेरिका भी ग्रीन हाउस गैसेस का उत्सर्जन करने में शीर्ष देशों में से एक है , ग्रीन हाउस गैसेस ही जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण है। चलो "खड़े हो जाओ, बोलो , और निडर होकर कहीं भी , कभी भी सामूहिक रूप से अपने खूबसूरत गृह पृथ्वी को बचाने , जलवायु परिवर्तन को रोकने /काम करने और इस पर सभी देशों और समाज के लोगों की नाकामी/गैरजिम्मेदारी/विफलता के खिलाफ आवाज उठाओ,काम करो " धन्यवाद! पंकज कुमार संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवता रक्षा एवं विकास संगठन (MRVS) देश/समाज में बुराइयों/गलत कामों के खिला...
आखिरकार कालकाजी विधान सभा नयी दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड 90s के गली नंबर 5 में सीवर ब्लॉकेज/जल भराव से लगभग 15 दिनों बाद जनता को छुटकारा मिला और गली/सड़क कुछ सुखी दिखाई पड़ी, और लोगों का बिना किसी असुविधा के आना जाना भी चालू हुआ।
आखिरकार कालकाजी विधान सभा नयी दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड 90s के गली नंबर 5 में सीवर ब्लॉकेज/जल भराव से लगभग 15 दिनों बाद जनता को छुटकारा मिला और गली/सड़क कुछ सुखी दिखाई पड़ी, और लोगों का बिना किसी असुविधा के आना जाना भी चालू हुआ। हालाँकि दिल्ली सरकार की नयी विधायक श्री मति आतिशी जी द्वारा शुरू किया गया नयी सीवर लाइन डालने का कार्य अभी प्रगति पर ही था कि बीच में ही दिल्ली जल बोर्ड की गाड़ियों द्वारा सीवर ब्लॉकेज खुल गयी और जमा हुआ गन्दा पानी गली से निकल गया। इसके लिए हम फिर से एक बार माननीय विधायक, विधायक टीम , और दिल्ली जलबोर्ड की टीम का धन्यवाद करते हैं और इसकी प्रशंसा भी करते हैं , किन्तु साथ ही साथ इन सभी लोगों से ये भी प्रार्थना है की चालू किया गया नई सीवर लाइन का काम जिसे पहले ही 12 दिन हो चुके हैं उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाये और साथ ही साथ गली/सड़क की भी मरम्मत तुरंत हो जिसे लाइन बिछाने के लिए तोडा जा रहा है। चलो "खड़े हो जाओ, बोलो , और निडर होकर कहीं भी , कभी भी सामूहिक रूप से सरकारों/राजनैतिक पार्टियों/राजनेताओं/प्रशासनिक अधिकारीयों/और समाज के कुछ लोगों की नाकामी/गैरजिम्मे...
Comments
Post a Comment