#Govindpuri Kalkaji ward 90 sewer condition after light rain in Delhi

हमारी सरकारों का काम जमीनी स्तर पर क्या है ,हम सभी को देखना चाहिए। दिल्ली में थोड़ी देर कि बारिश में ही गलियों में कीचड़ हो जाती है, और जिन सीवरों को गलियों/सड़कों के पानी को बाहर करना चाहिए वो ऐसा ना करके उल्टे खुद पानी बाहर फेंकना और गली/सड़क में पानी भराव करना शुरू कर देते हैं।

यह वीडियो बनाते समय कालकाजी विधानसभा के विधायक श्री अवतार सिंह जी के एक बहुत ही खास सहयोगी मिले जो कि विधायक जी की अनुपस्थिति में उनका ऑफिस संभालते हैं तो हमने उन्हें ये हालत दिखाई तो वो केवल यह कहकर निकल लिए कि ये तो एमसीडी के अंदर आता है।

हमने उसके बाद कालकाजी निगम पार्षद श्री मती मनप्रीत कौर जी के ऑफिस में फोन किया इसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए यो वहां किसी सज्जन ने बताया कि गोविंदपुरी के सीवर विधायक के कार्यक्षेत्र में आते हैं, कुछ ऐसा करके कामों को एक दूसरे पर तलकर सरकारें जनता को परेशान करती रहती हैं।

हम पूछते हैं कि दिल्ली में बीजेपी की केंद्र सरकार, 7 सांसद, और निगम पार्षदों के होते हुए,

दिल्ली राज्य में आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार, 67 विधायकों आदि के होते हुए भी आजादी के 72 सालों बाद भी देश/समाज/गली/मोहल्लों की ऐसी हालत क्यों है?

क्या सीवर को साफ ना रखकर, अच्छे से मेंटेन ना करके सरकार बिहार पटना बाढ़ जैसी स्थिति की प्रतीक्षा करती रहती है? कि नालों और सीवर के प्रॉपर ना होने की वजह से थोड़ी तेज बारिश ही बाढ़ का कारण बन जाती है, और बाद में हमारे नेतागण इसे प्राकृतिक आपदा का नाम दे देते हैं।

चलो" खडे हो जाओ, बोलो, और कहीं भी कभी भी निडर होकर सामूहिक रूप से गलत कामों और अपने नेताओं की नाकामी के खिलाफ आवाज उठाओ"

*पंकज कुमार* 
संस्थापक 
राष्ट्रीय अध्यक्ष 

*मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS)* 
देश/समाज में बुराइयों/गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने/काम करने/ और उन्हें रोकने के लिए एक सामाजिक संगठन

[गोविंदपुरी कालकाजी सीवर](https://youtu.be/iNQsUjHgV2M)

Comments

Popular posts from this blog

महान क्रांतिकारी शहीद श्री चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि

आखिरकार कालकाजी विधान सभा नयी दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड 90s के गली नंबर 5 में सीवर ब्लॉकेज/जल भराव से लगभग 15 दिनों बाद जनता को छुटकारा मिला और गली/सड़क कुछ सुखी दिखाई पड़ी, और लोगों का बिना किसी असुविधा के आना जाना भी चालू हुआ।

#स्वच्छ भारत अभियान #जलवायु परिवर्तन हमारे देश भारत महान की सभी (केंद्र +राज्य) सरकारों का दिल्ली के कालकाजी विधान सभा में अभूतपूर्व "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत स्वछता।