#Chath Parv

"आप सभी लोगों को छठ पर्व की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं"

हमारे इस शुभकामना भरे सन्देश में हमने किसी मूर्ति का उपयोग नही किया,हमारी विचारधारा में हम किसी भी तरह की मूर्ति पूजा नहीं करते,और न ही इसे बढ़ावा देते,क्योंकि हमारा मानना है कि अगर कोई ऐसी चीज है जो हम जीवों को चलाती हैं चाहे वह ईश्वर हो या प्रकाश वह केवल और केवल हम सभी के भीतर विद्यमान है,किसी भी मूर्ति/मंदिर में हमसे बाहर नहीं, और यही कारण है कि उस ईश्वर/प्रकाश को जानने के लिए हम ध्यान के माध्यम से खुद के भीतर झांकते हैं, और उसे खोजने,जानने ,और पाने का प्रयास करते हैं )

आप सभी से भी प्रार्थना है की आपको भी अगर हमारी विचारधारा की ये पहल अच्छी लगे तो इसे जरूर अपनाएं अगर अच्छी न लगे तो कोई बात नहीं आप जैसे मर्जी अपने विचारों को मान सकते हैं , किन्तु आप सभी लोगो से ये प्रार्थना रहेगी की आप सभी भविष्य में  इस ग्रुप में, या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ,या किसी भी कार्यकर्म में हमारे साथ किसी भी तरह की मूर्ति पूजा को किसी भी रूप में बढ़ावा न दें।

आइये "इस बार छठ पर्व को बिना किसी जल/वायु/ध्वनि प्रदूषण के,पर्यावरण को बिना कोई नुकसान पहुंचाए मानाने की एक नई पहल करें "

मानवता रक्षा और विकास समिति (MRVS)                                                                                                                                                   समाज में बुराइओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक सामाजिक संगठन

Comments

Popular posts from this blog

महान क्रांतिकारी शहीद श्री चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि

#GoBackMrTrump