आखिरकार कालकाजी विधान सभा नयी दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड 90s के गली नंबर 5 में सीवर ब्लॉकेज/जल भराव से लगभग 15 दिनों बाद जनता को छुटकारा मिला और गली/सड़क कुछ सुखी दिखाई पड़ी, और लोगों का बिना किसी असुविधा के आना जाना भी चालू हुआ। हालाँकि दिल्ली सरकार की नयी विधायक श्री मति आतिशी जी द्वारा शुरू किया गया नयी सीवर लाइन डालने का कार्य अभी प्रगति पर ही था कि बीच में ही दिल्ली जल बोर्ड की गाड़ियों द्वारा सीवर ब्लॉकेज खुल गयी और जमा हुआ गन्दा पानी गली से निकल गया। इसके लिए हम फिर से एक बार माननीय विधायक, विधायक टीम , और दिल्ली जलबोर्ड की टीम का धन्यवाद करते हैं और इसकी प्रशंसा भी करते हैं , किन्तु साथ ही साथ इन सभी लोगों से ये भी प्रार्थना है की चालू किया गया नई सीवर लाइन का काम जिसे पहले ही 12 दिन हो चुके हैं उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाये और साथ ही साथ गली/सड़क की भी मरम्मत तुरंत हो जिसे लाइन बिछाने के लिए तोडा जा रहा है। चलो "खड़े हो जाओ, बोलो , और निडर होकर कहीं भी , कभी भी सामूहिक रूप से सरकारों/राजनैतिक पार्टियों/राजनेताओं/प्रशासनिक अधिकारीयों/और समाज के कुछ लोगों की नाकामी/गैरजिम्मे...
https://www.amarujala.com/bihar/bihar-patna-high-court-strict-on-dengue-and-cleanliness-work-in-patna-asks-from-nitish-government राज्य में अबतक 1100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, डेंगू से केवल आम जनता ही चपेट में नहीं आ रही हैं, बल्कि नेताओं को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। चलो "खड़े हो जाओ , बोलो, और सामूहिक रूप से सरकार की नाकामी, काम ना करने की मंशा, बिहार बाढ़, ११०० डेंगू केसेस के खिलाफ आवाज उठाओ" मानवता रक्षा एवं विकास समिति (MRVS) (समाज में हो रहे गलत कामों के खिलाफ उवाज उठाने के लिए एक सामाजिक संगठन )
हम महान कवि स्वर्गीय श्री रामधारी सिंह दिनकर को आज 23 सितंबर 2019 को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देते हैं। "सिंहासन खाली करो कि जनता आती है-रामधारी सिंह दिनकर" मानवता रक्षा और विकास समिति (MRVS)
Comments
Post a Comment