Posts

Showing posts from March, 2020

आखिरकार कालकाजी विधान सभा नयी दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड 90s के गली नंबर 5 में सीवर ब्लॉकेज/जल भराव से लगभग 15 दिनों बाद जनता को छुटकारा मिला और गली/सड़क कुछ सुखी दिखाई पड़ी, और लोगों का बिना किसी असुविधा के आना जाना भी चालू हुआ।

Image
आखिरकार कालकाजी विधान सभा नयी दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड 90s के गली नंबर 5 में सीवर ब्लॉकेज/जल भराव से लगभग 15 दिनों बाद जनता को छुटकारा मिला और गली/सड़क कुछ सुखी दिखाई पड़ी, और लोगों का बिना किसी असुविधा के आना जाना भी चालू हुआ। हालाँकि दिल्ली सरकार की नयी विधायक श्री मति आतिशी जी द्वारा शुरू किया गया नयी सीवर लाइन डालने का कार्य अभी प्रगति पर ही था कि बीच में ही दिल्ली जल बोर्ड की गाड़ियों द्वारा सीवर ब्लॉकेज खुल गयी और जमा हुआ गन्दा पानी गली से निकल गया। इसके लिए हम फिर से एक बार माननीय विधायक, विधायक टीम , और दिल्ली जलबोर्ड की टीम का धन्यवाद करते हैं और इसकी प्रशंसा भी करते हैं , किन्तु साथ ही साथ इन सभी लोगों से ये भी प्रार्थना है की चालू किया गया नई सीवर लाइन का काम जिसे पहले ही 12 दिन हो चुके हैं उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाये और साथ ही साथ गली/सड़क की भी मरम्मत तुरंत हो जिसे लाइन बिछाने के लिए तोडा जा रहा है। चलो "खड़े हो जाओ, बोलो , और निडर होकर कहीं भी , कभी भी सामूहिक रूप से सरकारों/राजनैतिक पार्टियों/राजनेताओं/प्रशासनिक अधिकारीयों/और समाज के कुछ लोगों की नाकामी/गैरजिम्मे...

मानवता रक्षा एवं विकास संगठन (MRVS) की ओर से सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें।

Image
मानवता रक्षा एवं विकास संगठन (MRVS) की ओर से सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें।

HAPPY WOMEN'S DAY

Image

#स्वच्छ भारत अभियान #जलवायु परिवर्तन हमारे देश भारत महान की सभी (केंद्र +राज्य) सरकारों का दिल्ली के कालकाजी विधान सभा में अभूतपूर्व "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत स्वछता।

Image
# स्वच्छ भारत अभियान # जलवायु परिवर्तन हमारे देश भारत महान की सभी (केंद्र +राज्य) सरकारों का दिल्ली के कालकाजी विधान सभा में अभूतपूर्व "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत स्वछता। वार्ड 90S, गली 5, गोविंदपुरी , कालकाजी विधानसभा में यह सडा-गला-कूड़ा कचरा हुआ स्कूटर पता नहीं कब से यहाँ पड़ा है और गंदगी फैला रहा है , जिसकी शिकायत (शिकायत नंबर 2574) MCD में दिनांक 14-10-2019 को की थी किन्तु आज लगभग 5 महीने बीतने के बाद भी इसकी स्थिति जूं की तूं है , और यह गंदगी जूं की तूँ ही गली में पड़ी है। जहाँ आज पूरी दुनिया "जलवायु परिवर्तन" जैसी समस्या से लड़ रही है , और पूरी दुनिया में "कोरोना वायरस" जैसी बीमारी फैली हुई है और हजारों लोगों की जान ले चुकी है, और अभी आने वाले २ महीनों के भीतर जहाँ खूब डेंगू -मलेरिया के केसेस निकलेंगे, बढ़ेंगे और देश/समाज के लोगों (महिलाओं /बुजुर्गों /बच्चों /पुरूषों) सभी को बीमार करेंगे , अस्पतालों में भर्ती कराएँगे , और हो सकता है कुछ लोगों की जान भी चली जाए, किन्तु हमारी सरकारों/राजनैतिक पार्टियों/नेताओं/प्रशासनिक अधिकारीयों ...