अब दिल्ली में भी कोरोनावायरस की आहट!
अब दिल्ली में भी कोरोनावायरस की आहट!
राजधानी दिल्ली में तीन मामले सामने आने की खबर है. कोरोनावायरस के तीन संदिग्ध मामले में राजधानी दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सामने आए हैं.
करॉना वायरस इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं?
करॉना वायरस की वजह से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन तंत्र में हल्का इंफेक्शन हो जाता है जैसा कि आमतौर पर कॉमन कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम में देखने को मिलता है। हालांकि इस बीमारी के लक्षण बेहद कॉमन हैं और कोई व्यक्ति करॉना वायरस से पीड़ित न हो तब भी उसमें ऐसे लक्षण दिख सकते हैं। जैसे-
नाक बहना
सिर में तेज दर्द
खांसी और कफ
गला खराब
बुखार
थकान और उल्टी महसूस होना
सांस लेने में तकलीफ आदि
निमोनिया
ब्रॉन्काइटिस
आइये मिलकर कोरोना वायरस से लड़ें, खुद/परिवार को सुरक्षित रखें और इस वायरस को हराएँ/ख़त्म करें।
पंकज कुमार
संस्थापक
राष्ट्रीय अध्यक्ष
मानवता रक्षा एवं विकास संगठन (MRVS)
देश/समाज में बुराइयों/गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने, काम करने, और उन्हें रोकने के लिए एक सामाजिक संगठन
Comments
Post a Comment